5G Smartphone Buying Tips: धीरे-धीरे अब लोग पूरी तरह से 5G दुनिया में इंटर कर चुके हैं जहां मार्केट में भी अब हर स्मार्टफोन को 5G में लाया जा रहा है, जिसका शानदार लुक, प्रीमियम फीचर और आकर्षक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं लेकिन अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने (5G Smartphone Buying Tips) का प्लान बना रहे हैं तो उसके कैमरे और डिजाइन के अलावा और भी कई चीजे होती है जिसके बारे में हमें पता करना होता है,
वरना इसे नजरअंदाज करने पर हमारा नुकसान होना पक्का रहता है. बहुत कम ऐसे लोग हैं जो इन बातों पर गौर करते हैं. ज्यादातर लोग को मोबाइल की लुक और उसके डिजाइन पर ही इसकी खरीदारी कर लेते हैं लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है.
5G Smartphone Buying Tips: इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीद रहे है तो यह जरूर चेक कर ले कि आपके एरिया में 5G कनेक्शन है या नहीं. दुकानदार के अच्छा बताने पर इसकी खरीदारी बिल्कुल भी ना करें. आप फोन में 5G बैंड्स को चेक करें. आपको तीन तरह के 5G बैंड्स उपलब्ध मिलेंगे जिसमें 5G n1, n3 और n7 शामिल है. इसके अलावा सबसे जरूरी चीज जो की प्रोसेसर होता है.
वह जरूर चेक कर ले क्योंकि जो 5G (5G Smartphone Buying Tips) नेटवर्क होता है उसके लिए आपको एक मजबूत प्रोसेसर की आवश्यकता पड़ती है और कम से कम 5G स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज तो जरूर होनी चाहिए साथ ही साथ बैट्री कैपेसिटी भी 5000 mah या फिर इससे ज्यादा की ही होनी चाहिए क्योंकि 5G नेटवर्क में बैटरी ज्यादा उठता है.
फिजूल में ना खर्च करें ये पैसे
5G फोन खरीदने (5G Smartphone Buying Tips) के दौरान आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को कब तक अपडेट मिलेंगे .इसके अलावा 5G फोन में 5G सपोर्ट चिपसेट होना काफी ज्यादा जरूरी है. साथ-साथ यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपका फोन भारत में 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं.
आपका जितना बजट है आपको उसी के अनुसार स्मार्टफोन खरीदने चाहिए. बहुत महंगा फोन खरीदने के बजाय सस्ता फोन ही खरीदें क्योंकि भारत में अभी भी 5G टेक्नोलॉजी पूरी तरह से मार्केट में रोल आउट नहीं हुई है, तो कई बार आपको भी यह महंगा पड़ सकता है.
Read Also: Jio 999 Plan: जिओ ने 999 वाले प्लान की बढ़ाई वैलिडिटी, अब 84 नहीं बल्कि 98 दिन तक मिलेगा फायदा