Luxury Cars हर किसी को भाती हैं और पिछले कुछ सालों में ग्राहकों के बीच प्रीमियम और लग्जरी इंटीरियर से लैस होकर आने वाली कारों की मांग भी बढ़ी है। अगर आप लग्जरी इंटीरियर वाली कार की तलाश में हैं तो JSW MG Motor India की ऑल इलेक्ट्रिक लिमोसिन MG M9 आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।

मात्र इतने रूपए में करा सकते हैं बुक

अगर आप प्रीमियम Electric MPV MG M9 को अपने घर लाना चाहते हैं तो केवल 51,000 रूपए देकर इसकी अभी बुकिंग करा सकते हैं। जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया जल्द ही इस कार को लॉन्च करने की तैयारी में है। बाजार में इस कार की टक्कर किया कार्निवाल और टोयोटा वेलफायर जैसी गाड़ियों से होने वाली है। एमजी की इस नई कार की लंबाई 5,200 मिमी चौड़ाई 2,000 मिमी, ऊंचाई 1,800 मिमी होने वाली है। इसके अलावा व्हीलबेस 3,200 मिमी का होगा, जो कि साइज के मामले में भी काफी बड़ी MPV होने वाली है।

Family के लिए होगी बेस्ट

Electric MPV MG M9 का डिजाइन काफी कुछ बॉक्सी दिखता है लेकिन फिर भी यह मॉडर्न और प्रीमियम दिखाई देती है। इसमें ग्राहकों को अपराइट नोज, एलईडी लाइट्स, कनेक्टेड टेललैंप्स और चारों तरफ क्रोम फिनिश मिलने वाली है। खास बात यह है कि ये कार 7 और 8 Seater लेआउट में आने वाली है, जो कि बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट कार साबित होने वाली है।

इंटीरियर देगा लग्जरियस फील

Electric MPV M9 का इंटीरियर काफी लग्जरियस होने वाला है। इसमें हीटेड, वेंटिलेटेड और मसाज फंक्शन वाली सीट्स, फोल्ड आउट ऑटोमन, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन, बड़ा टचस्क्रीन और डुअल सनरूफ के साथ पावर्ड स्लाइडिंग डोर मिलने वाला है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, जो कि इसे काफी सुरक्षित बनाता है।

Electric MPV MG M9 : Price and Range

कीमत को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि Electric M9 की कीमत 65 से 70 लाख रूपए के बीच हो सकती है। हालांकि, लॉन्चिंग के समय ही इसकी सही कीमत सामने आएगी। रेंज के मामले में यह शानदार होने वाली है और कहा जा रहा है कि Single Charging में यह 430 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़ेंः-Rolls Royce की ये हैं सबसे महंगी कारें, करोड़ों से नीचे नहीं होती है डील