5 Upcoming IPO: शेयर मार्केट में देखा जाए तो हर दिन तेजी से गिरावट नजर आ रही है जहां बाजार का हाल बहुत खराब है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही एक फीसदी से ज्यादा टूट गए. पिछले महीने से ये जारी है और अभी भी सिलसिला यही बना रहेगा.

ऐसे में अगर कोई भी कंपनी आईपीओ लाती है तो यह बहुत बड़ा जोखिम रहेगा लेकिन ये स्पष्ट है कि इस वक्त मार्केट में कई बड़े-बड़े कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इस हफ्ते बाजार में पांच आईपीओ (Upcoming IPO) दस्तक देने वाले हैं जिसमें से चार आईपीओ मेन बोर्ड के होंगे और एक एसएमई आइपीओ होगा.

5 Upcoming IPO: Swiggy IPO

6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच स्विगी का यह आईपीओ खुलेगा जहां इस बार कंपनी 11327.43 करोड रुपए जुटाने के लक्ष्य से इस आईपीओ को लेकर आ रही हैं. इसके शेयरों का आवंटन 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है और इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 13 नवंबर को संभावित मानी जा रही हैं. इसके प्रति शेयर की कीमत 371 से 390 के बीच होगी और इसमें कर्मचारियों को ₹25 की छूट भी दी गई है.

Niva Bupa Health insurance IPO

7 नवंबर को इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. यह कंपनी 2200 करोड रुपए जुटाने के लक्ष्य से आईपीओ लेकर आ रही है जिसके प्रति शेयर की कीमत 70 से 74 रुपए के बीच होगी और इसका आवंटन 12 नवंबर को हो सकता है. इसकी लिस्टिंग संभावित रूप से 14 नवंबर को मानी जा रही हैं.

Sagility India IPO

5 नवंबर से 7 नवंबर तक इस कंपनी का आईपीओ 5 (Upcoming IPO) खुलेगा जो 2106.60 करोड रुपए जुटाने के लक्ष्य से शेयर मार्केट में आ रही है. यह पूरी तरह से निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल है जिसके 70.22 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे और इसका आवंटन 8 नवंबर को और लिस्टिंग 12 नवंबर को मानी जा रही है. इसके हर शेयर की कीमत 28 से 30 रुपए के बीच हो सकती है.

ACME Solar Holdings IPO

6 नवंबर को इस कंपनी का आईपीओ (Upcoming IPO) खुलेगा और 8 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस कंपनी ने 2900 करोड रुपए जूटाने के लक्ष्य से इस आईपीओ को पेश किया है जो फ्रेश इशू और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण है. इस शेयर का आवंटन 11 नवंबर को और लिस्टिंग 13 नवंबर को संभावित मानी जा रही है. इसके प्रति शेयर की कीमत 275 से 289 रुपए रखी गई है.

Neelam Linens And Garments

इस कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर को खुलेगा और 12 नवंबर को बंद होगा. 13 नवंबर को फाइनल होगा और लिस्टिंग 18 नवंबर को संभावित मानी जा रही है. कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 20 से 24 रुपए के बीच रखी गई है.

Read Also: Major Changes In Rule: LPG से लेकर मनी ट्रांसफर तक बदल गए ये नियम, जानिए आप पर कितना पड़ेगा असर