Laptop का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसकी सेल भी काफी तेजी से बढ़ रही है। लोग अपने ऑफिस सहित तमाम सारे कामों को पूरा करने के लिए लैपटॉप को काफी सुविधाजनक मानते हैं।
हालांकि, ज्यादातर लोगों के सामने यह समस्या आती है कि थोड़े समय बाद यह Slow हो जाते हैं और बार-बार Hang होने की समस्या आती रहती है। अगर अपका लैपटॉप स्लो चल रहा है या फिर बार-बार हैंग कर रहा है तो हम आपको इस आर्टिकल में Laptop Speed Fast करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे अपना कर आप अपने लैपटॉप को फिर नए जैसा फास्ट बना पाएंगे।
Laptop के बैकग्राउंड प्रोग्राम्स को करें बंद
अपने जरूरी कामों को करने के लिए जब आप अपने लैपटॉप को चालू करते हैं तो उसके Background में कई सारे प्रोग्राम्स चलते रहते हैं। ये प्रोगाम्स को आप ऑन नहीं करते हैं, बल्कि यह अपने आप चलने लगते हैं। ऐसे में Laptop Speed Fast करने के लिए आपको इन प्रोग्राम्स को बंद करना होगा। ऐसा करने से धीमी स्पीड की समस्या से निजात मिल जाएगी।
अनचाहे प्रोग्राम्स ऐसे करें बंद
अगर आप Laptop Speed Fast करने के लिए अनचाहे प्रोग्राम्स को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले Task Manager को ओपेन करें। इसके बाद स्टार्टअप टैब पर जाकर जिन प्रोग्राम्स की जरूरत नहीं, उन्हें आप डिसेबल कर दें। ऐसा करने से आपके लैपटॉप का बूट टाइम कम हो जाएगा और सिस्टम भी जल्दी ओपेन होगा। इसके साथ ही बैकग्राउंड में चलने वाले प्रोग्राम्स बंद हो जाएंगे।
टेम्परेरी फाइल्स को करें डिलीट
जब आप लैपटॉप पर कोई काम करते हैं तो ढेर सारी टेम्परेरी फाइल्स और कैशे अपने आप ही लैपटॉप में स्टोर हो जाती हैं। यह भी आपके सिस्टम को धीमा और हैंग करने में अहम भूमिका निभाती है, ऐसे में लैपटॉप की Speed Fast करने के लिए इसे आपको समय-समय पर डिलीट करते रहना चाहिए। इसके डिलीट करने के लिए आप रन पर जाएं। इसके बाद यहां पर %temp% टाइप करें।
इसके बाद आप फोल्डर में मौजूद सभी फाइल्स को डिलीट कर दें। इसके अलावा आप डिस्क क्लीनअप का भी इस्तेमाल करके अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-https://hindi.pricekeeda.com/jio-84-netflix-jio-hotstar-prime-vedio-mukesh-ambani/