तेजी से बढ़ रही Road Accidents को देखते हुए लोग अब काफी सतर्क हो गए हैं। कारों को खरीदते समय लोग सेफ्टी फीचर्स अब सबसे अधिक ध्यान देते हैं। यह बेहद आधुनिक तकनीक है, जो ड्राइविंग को काफी सेफ बनाती है।

इसमें कई ऐसे सिस्टम होते हैं, जो कि दुर्घटनाओं से बचाने के साथ ही ड्राइवर को हर समय सतर्क रखता है। अगर आप भी ADAS Safety System से लैस सस्ती कारों को ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको 12 लाख रूपए से कम कीमत में आने वाली Top-5 Car with ADAS Safety System बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Top-5 Car with ADAS Safety System : Honda Amaze

Honda Amaze

Top-5 Car with ADAS Safety System में होंडा अमेज शामिल है, जिसे आप 9.70 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होता है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है। यह फैमिली यूज के लिए काफी बेहतर माना जाता है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue

इसे भारत की सबसे सस्ती Top-5 Car with ADAS Safety System में गिना जाता है। इसकी शुरूआती कीमत 10.33 लाख रूपए से शुरू होती है। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आने वाली इस कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Sonet

Kia Sonet

10 लाख रूपए से कम कीमत में आने वाली किया सोनेट Top-5 Cars में शामिल है। सनरूफ के साथ ही डिजिटल डिस्प्ले, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड सीटें जैसी सुविधाएं इस गाड़ी में ग्राहकों को मिलती हैं।


Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO

इसकी कीमत भी 10.25 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है, जो कि 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के अलावा डुअल डिस्प्ले और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है।

Honda City

Honda City

Top-5 Car Safety System में यह भी शामिल है, जो कि 12.37 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इसमें कंपनी ने पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन दिया हुआ है। इसमें सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-घर पर खड़ी थी और Fastag Wallet से कट गया Toll Tax, ऐसे वापस मिलेगा रिफंड