अगर आप भी Social Platforms पर Reels बनाकर पैसे छापना चाहते हैं तो हम आपको पांच ऐसे कमाल के AI Tool के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बेहतरीन Reels बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह के AI Tool का इस्तेमाल क्रिएटर्स Facebook और Instagram पर Reel बनाने के लिए कर सकते हैं।
AI Tool बन सकता है क्रिएटर्स का मददगार
आज के समय में Facebook और Instagram पर Reels के जरिए लाखों की संख्या में क्रिएटर्स मोटा पैसा कमा रहे हैं। हालांकि, तमाम लोग इन प्लेटफॉर्म्स पर Reel तो बनाते हैं लेकिन उनकी Reel वायरल नहीं हो पाती है क्योंकि उसमें क्रिएटिविटी की कमी होती है। ऐसे में आप AI Tools की मदद से अपने रील्स को काफी क्रिएटिव बनाकर उसे वायरल कर सकते हैं। अगर आपकी रील वायरल हुई तो फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही आपके पैसे आने भी शुरू हो सकते हैं।
लोगों को पसंद आ रही AI रील्स
अगर आप AI Tool की मदद से रील्स को क्रिएट करते हैं तो उस पर रीच आने की संभावना ज्यादातर रहती है और अधिकतर लोगों को AI के जरिए बनाई गई Reels पसंद आती है। हम आपको इन्हीं कमाल के AI Tools के बारे में बताने वाले हैं।
HEDRA AI:
इमेज के जरिए वीडियो बनाने के लिए यह बेस्ट AI Tool है। हेड्रा एआई के माध्यम से आप कई फोटोज को एक साथ मिलाकर उसे एक वीडियो के रूप में Convert कर सकते हैं।
PICLUMEN AI:
रील्स की इमेजन यानी थंबनेल अगर देखने में काफी अट्रैक्टिव हो तो उसके वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। आप PICLUMEN AI Tool के जरिए अपने Reels के थंबनेल को काफी क्रिएटिव बना सकते हैं।
MESHI AI:
अगर आपकी रील में कोई थ्रीडी इमेज हो तो वह लोगों को आपकी रील की तरफ आकर्षित कर सकता है। आप MESHI AI Tool के जरिए अपनी इमेजेज को थ्रीडी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
ChatGPT:
किसी भी रील में कंटेंट सबसे जरूरी माना जाता है। अगर आप अपनी रील के लिए सबसे बेस्ट कंटेंट चाहते हैं तो ChatGPT आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
VOICIFY.AI:
इस AI Tool के माध्यम से आप वॉयस को कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर आपके Reel की वॉयस अट्रैक्टिव होती है तो भी उस पर रीच आने की संभावना ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ते में खरीदें iPhone 16 Pro Max, यहां मिल रहा जबरदस्त Offer