बात करें आज शेयर बाजार (Share Bazar) की तो जिस तरह आखिरी घंटे में तेजी आई उससे बाजार की पूरी तरह से माहौल ही बदल गया, आज के शेयर बाजार में जो निफ्टी सुबह 11:00 बजे 24941 के आसपास कारोबार कर रहा था, वहीं दिन के आखिरी घंटे में दो फीसदी उछल कर अपने सबसे उच्त्तम स्तर पर पहुंच गया.
आज सेंसेक्स की बात करे तो 83000 अंक को पार करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है और यह भी माना जा रहा है कि बाजार में इस तरह अचानक तेजी बढ़ने के पीछे बैंकिंग, ऑटो, एनर्जी और आइटी शेयर को मुख्य माने जा रहे हैं, जिस वजह से अचानक बाजार में परिवर्तन आया.
हालांकि इसके तीन बड़े कारण हो सकते है जिसके वजह से शेयर बाजार (Share Bazar) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
Share Bazar: इन तीन कारणों से सेंसेक्स में आई तेजी
बता दे बाजार में तेजी आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण अमेरिका में महंगाई का घटना माना जा रहा है. इस साल के अगस्त में अमेरिका में महंगाई दर 2.5 फीसदी रही जो यह देखा गया कि पिछले 3 साल में सबसे निचले स्तर पर रहा है. यह भी उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते होने वाली बैठक में ब्याज दर के घटाने का भी सिलसिला शुरू कर सकता है.
इसके अलावा शेयर बाजार के प्रतिभागियों में यह उम्मीद है कि अगर अमेरिका में ब्याज दर घटेगी तो इससे विदेशी निवेशक अधिक रिटर्न के लालच में भारत जैसे उभरते देश के बाजार की ओर जरूर आगे बढ़ेंगे जिससे शेयर बाजार में एक अलग ही रौनक नजर आएगी.
इसके अलावा सबसे बड़ा फैक्टर क्रूड ऑयल के दाम में आई गिरावट को माना जा रहा है जिसकी कीमत 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है और यह पिछले 9 महीने में सबसे निचले स्तर पर चल रही है, क्योंकि भारत की इकोनॉमी और यहां के महंगाई पर क्रूड ऑयल का काफी असर दिखता है.
Share Bazar: जाने आज कैसा रहेगा बाजार
आज शेयर बाजार (Share Bazar) की बात करे तो जिस तरह से सेंसेक्स और निफ्टी ने एक नई ऊंचाई को पकड़ा है, उससे अब ग्लोबल लेवल पर ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद जाहिर है. आज आखिरी 1 घंटे में बाजार में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है, जिसका असर अगले दिन यानि 13 सितंबर को भी जारी रहेगा.
आज इस तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है. आज के बाजार (Share Bazar) में सेंसेक्स 30 में से 29 शेयरों में काफी उछाल दिखी, जबकि निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
बता दे आज निफ्टी का 25200 के ऊपर बंद होना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है और इस माह के अंत तक 25600 से 25700 के स्तर तक ट्रेंड करने की संभावना जताई जा रही है.