आपका सिम कभी भी बंद हो सकता है। जी हाँ, अगर आपके नाम पर 9 से ज्यादा सिम चल रहे है, तो आपका सिम भी बंद हो जायेगा। यह खबर बिहार निवासियों के लिए है। बिहार में लाखों Sim Card बंद होने की लिस्ट में शामिल हो गए है और बहुत जल्द ही इन पर एक्शन लिया जा सकता है। बिहार में टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों के Sim Card को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिनके नाम पर 9 से ज्यादा सिमकार्ड रजिस्टर्ड है। बिहार में ऐसे लोगों की संख्या 27 लाख से भी ज्यादा है, जिनके नाम पर 9 से ज्यादा सिमकार्ड चल रहे है। सरकार ने ऐसे नम्बरों की पहचान कर ली है।

नहीं किया यह काम तो बंद हो जायेगा Sim Card

Sim Card को बंद करने से पहले सरकार ने 9 से ज्यादा सिम रखने वाले लोगों को 90 दिन का समय दिया है। साथ ही ऐसे लोगों को 90 दिनों के अंदर ही यह जानकारी देनी होगी कि वो कौन से 9 मोबाइल नंबर को एक्टिव रखना चाहते है। अगर वे लोग यह जानकारी साझा नहीं करते है, तो विभाग रैंडम तरीके से 9 के बाद से सभी सिम को ब्लॉक कर देगा।

इसलिए किया जा रहा है सिम बंद

लगातार साइबर ठगी के अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। विभाग ने इन बढ़ते हुए मामलों को रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई कर रहा है। आपको बताते चलें कि पहले Sim Card को खरीदने कि कोई पाबन्दी नहीं थी। एक व्यक्ति अपनी मर्जी के अनुसार अनगिनत सिम खरीद सकता था। लेकिन अब कोई भी ग्राहक 9 से ज्यादा सिम नहीं रख सकता है। पहले अनगिनत सिमकार्ड के होने से साइबर अपराधी इसका फायदा उठाने लगे थे। यह लोग एक व्यक्ति के नाम पर कई सिमकार्ड लेने के बाद इन सिमों का इस्तेमाल लोगो को ठगने के लिए कर रहे है।

Sim Card

कंपनियों को देनी होगी अपने ग्राहकों को जानकारी

विभाग ने जिन 27 लाख Sim Card कि पहचान की है, उनमे से 24 लाख सिम प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की जबकि 3 लाख सिम सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल की है। इन सिमकार्ड को ब्लॉक करने से पहले ही इन कंपनियों को इस कार्रवाई के बारे में बारे में बता दिया गया है। अब यह कंपनियां अपने ग्राहकों को उनके सिमकार्ड ब्लॉक होने के बारे में जानकारी देंगी।

कैसे चेक करें की आपका नंबर तो नहीं है लिस्ट में

अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आपका सिम इस लिस्ट में है कि नहीं, तो आइये आपको बताते है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस:-

  • सबसे पहले आपको TAFCOP पोर्टल या फिर https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा।
  • OTP कि मदद से आप देख सकते है कि आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर्ड है।
  • आप अनावश्यक सिम को तुरंत ब्लॉक करने का अनुरोध भी कर सकते है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- Meta Brain Typing : आप सोचेंगे और Computer करेगा टाइप, जानिए इस Technology की ABCD