2025 Triumph Speed Twin: बाइक निर्माता कंपनी ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने अपनी अपडेटेड ट्रायंफ स्पीड ट्विन 900 को पेश किया है. इसे बिल्कुल स्पोर्टी डिजाइन और कई बेहतरीन अपडेट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है. ट्रायंफ ने नई स्पीड ट्विन 900 में तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन दिया है,

जिसमें नीला और नारंगी रंग की धारी के साथ प्योर व्हाइट, गहरे भूरे रंग की धारी और सुनहरे रंग के साथ फैंटम ब्लैक और ट्रायंफ (2025 Triumph Speed Twin) लोगो के लाल फ्रेमिंग के साथ अल्युमिनियम सिल्वर शामिल है, जिसके लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई है और बहुत जल्दी इसकी डीलरशिप पर टेस्ट राइड के लिए यह उपलब्ध होगी.

2025 Triumph Speed Twin: मिलेंगे ये फीचर्स

Triumph Speed Twin 900

आपको बता दे कि इस मोटरसाइकिल में प्रॉमिनेंट विजुअल और हार्डवेयर में बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके पावर ट्रेन में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं आया है. इसके इंजन की बात करें तो इसमें वही पुराना 900 सीसी लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 65 बीएचपी की पावर और 80 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वही इंजन को 5 फीट स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

अगर इसके तुलना पुराने मॉडल से करें तो नए मॉडल (2025 Triumph Speed Twin) के लुक में काफी ज्यादा बदलाव आया है. ये स्पीड ट्विन 1200 से काफी ज्यादा मेल खाती है. इसकी हाइट भी 780 मिमी हो गई है, जिसे पतला आकार दिया गया है, ताकि राइडर को कॉर्नरिग करते समय ज्यादा आराम महसूस हो. बाइक में दो रीडिंग मोड रोड और रेन के साथ आती है, जिससे राइडर्स को अलग-अलग राइडिंग परिदृश्य से निपटने में मदद मिलती है.

इतनी है कीमत

Triumph Speed Twin 900

राइडर्स को इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलेगा. साथ ही साथ उन्हें अपने स्मार्टफोन से संगीत सुनने और कॉल करने की अनुमति भी दी जाएगी. यहां आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिल जाएगा. भारतीय बाजारों में कंपनी (2025 Triumph Speed Twin) ने इसे 8.89 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है. इसकी कीमत पिछले मॉडल से ₹40000 ज्यादा है.

Read Also: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी की ताजी रेट, चेक करें कितना बढा़ है दाम