2025 MG Astor को वैरिएंट लाइनअप में बदलाव के साथ लॉन्च कर दिया गया है। MG कंपनी का कहना है कि 13 लाख से कम कीमत में आने वाली अपडेटेड एस्टर अपने सेगमेंट में Panoramic Sunroof के साथ एकमात्र कार है।
2025 MG Astor : गजब के हैं फीचर्स
2025 MG Astor कॉम्पैक्ट एसयूपी अब मिड लेवल शाइन और सेलेक्ट ट्रिम्स में नए फीचर्स के साथ आ रही है। MG ने इसे वैरिएंट लाइनअप में बदलाव करके लॉन्च किया है। इस वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें Sunroof और छह स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा अपडेटेड सेलेक्ट वैरिएंट में अब आपको 06 Airbag के साथ नई प्रीमियम आइवरी लेदर वाली सीटें भी मिलेंगी।
साढ़े बारह लाख से कम है Astor Shine की कीमत
2025 MG Astor Shine की कीमतों की बात करें तो अब यह साढ़े बारह लाख रूपए Ex-Showroom से कम है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ यह अब उपलब्ध है। इसके अलावा Astor Select की कीमत की बात करें तो यह करीब 14 लाख और CVT Automatic की कीमत करीब 15 लाख रूपए है। SUV में आपको 17 इंच के अलॉय व्हील मिलने वाले हैं और आगे की तरफ बड़ी ग्रिल के साथ डीआरएल्स के साथ स्वेप्टबैक LED Headlamp और रैपअराउंड LED टेल लाइट्स भी दी गई हैं।
दमदार रहेगा इंजन पावर और मिलेंगे 5 Varient
2025 MG Astor में आपको 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह आएगा। 2025 MG Astor में आपको पांच वैरिएंट- स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो मिलेगा। इनकी कीमत 10 लाख से शुरू होकर 18 लाख रूपए Ex-Showroom तक जाती है।
मिलेंगे कई तरह के सेफ्टी फीचर्स
इसके अलावा 2025 MG Astor के अन्य फीचर्स की बात करें तो वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस एंड्रॉयड आटो, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस रिकग्निशन इनेबलिंग वॉयस कमांड, एंटी थेफ्ट अलर्ट के साथ तमाम सारे अपग्रेडेड फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसका टॉप वैरिएंट लेवल 2 ADAS के साथ-साथ तमाम एक्टिव और पैसिव Safety Features के साथ आता है। एक खबर और आ रही है कि MG अपने आगामी 'एमजी सिलेक्ट' प्रीमियम डीलरशिप के जरिए कुछ सप्ताह में ही साइबरस्टर और एम9 ईवी को भी पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः-मार्केट में आया Royal Enfield की धांसू बाइक का Special Edition, सिर्फ 100 लोग बन सकते हैं मालिक