2025 Honda Unicorn: भारतीय बाजारों में होंडा मोटरसाइकिल ने एक बार फिर से अपनी धाक जमाने के लिए 2025 यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल को लांच कर दिया है, जो पूरी तरह से obd2b नॉर्म्स पर काम करता है. आप इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, लेकिन जो पुरानी पर्ल सायरन ब्लू पेंट स्कीम थी, उसे बंद कर दिया गया है.

आपको बता दे कि इस बाइक में कंपनी द्वारा कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है. भारतीय बाजारों में होंडा यूनिकॉर्न (2025 Honda Unicorn) ने दो दशक से भी ज्यादा समय बिताया है जिसके बाद यह और भी ज्यादा आकर्षक और तकनीकी रूप से आरामदायक बन चुका है.

2025 Honda Unicorn: मिलेंगे ये फीचर्स

Images 2024 12 31T233952 825

नई होंडा यूनिकॉर्न में आपको क्रोम एंबेल्लिशमेंट के साथ नई एलइडी हेडलैंप अपडेट देखने को मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें पूरी तरह से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो गियर पोजीशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी कई डिटेल को दिखाता है. इतना ही नहीं इसमें यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है जहां आप चलते फिरते चार्जिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इसमें 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इजेक्टेड इंजन लगा है, जो 13 bhp की पावर और 14.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है. यहां इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिससे आपको बेहतर राइडिंग का अनुभव होता है. इसमें आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर और अन्य सभी आवश्यक रीड आउट मिलते हैं.

इतनी है कीमत

Images 2024 12 31T234007 122

कंपनी ने 2025 के होंडा यूनिकॉर्न में अपने नॉर्मल हार्डवेयर को बरकरार रखा है. इसकी अगर कीमत की बात करें क्योंकि 119481 रुपए है. नई अपडेट के साथ इसकी (2025 Honda Unicorn) कीमत में 8180 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि जो पुराना मॉडल था उसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख 11301 थी. यह बाइक अब भारत भर में एचएमएसआई डीलरशिप पर उपलब्ध है.

Read Also: Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 हुई लांच, किसी भी सड़क पर मिलेगी स्मूद राईडिंग