2025 Honda Activa 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजारों में एक्टिवा 125 का नया obd2b वर्जन को लांच कर दिया है, जिसमें आपको कई नए कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर देखने को मिल जाएंगे. इसमें आपको टीएफटी डिस्प्ले के साथ रियल टाइम माइलेज एवरेज माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी की जानकारी मिल जाएगी.
कंपनी (2025 Honda Activa 125) का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन देना है. साथ ही साथ कंपनी ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि इस नए मॉडल को बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
2025 Honda Activa 125: मिलेंगे ये फीचर्स
होंडा एक्टिवा 125 की अगर फीचर्स की बात करें तो यहां आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही साथ यह रोड सिंक ऐप को भी सपोर्ट करता है, जिससे नेविगेशन और कॉल मैसेज अलर्ट जैसे फंक्शन काम करते हैं और आप गाड़ी चलाते वक्त भी इससे कनेक्ट रह सकते हैं.
यहां आपको यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप गाड़ी (2025 Honda Activa 125) को चलाते ही अपने डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. इसका 123.92 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन obd2b मानकों का पालन करता है, जो 6.20 किलो वाट की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. यह पर्यावरण के लिए काफी ज्यादा अच्छा है क्योंकि इससे होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी. आपको यहां पर 6 आकर्षक कलर ऑप्शन मिलेंगे.
इतनी है कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 94422 रुपए एक्स शोरूम मानी जा रही है. वहीं इसका जो टॉप वैरियंट है, उसकी एक्स शोरूम कीमत 97146 है. नया मॉडल पुराने मॉडल से करीब 14000 रुपए महंगा भी हुआ है.
माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही कंपनी (2025 Honda Activa 125) फ्रंट ड्रम ब्रेक जैसे फीचर के साथ अन्य वेरिएंट भी लॉन्च कर सकते हैं. पूरे भारत में अब इसकी डीलरशिप उपलब्ध है. अब माना जा रहा है कि होंडा एक्टिवा 125 का सीधा मुकाबला टीवीएस जूपिटर 125 से होगा.
Read Also: Business Idea: गांव में रहकर 50000 घर बैठे कमाने का शानदार मौका, करना होगा ये सिंपल सा काम