फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) द्वारा बीते साल 2024 में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कामर्शियल व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल और ट्रैक्टर की बिक्री के आंकड़ें जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में गुजरात में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की गई है.
तो वहीं पूरे भारत में 2,61,07,679 वाहनों की बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया गया. गुजरात में 18,94,740 वाहनों की बिक्री की गई है. ऐसे में अगर पिछले साल के आंकड़ों की तुलना की जाए तो वाहनों की बिक्री में 9.11 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि देखने को मिली है.
FADA के अनुसार साल 2023 की तुलना में 4.35 प्रतिशत की वृद्धिः
FADA द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में साल 2024 में 18,94,740 वाहनों की बिक्री की गई है, जो कि साल 2023 के मुकाबले में 4.35 प्रतिशत अधिक है. इन वाहनों में 12,73,428 टू व्हीलर, 81,788 थ्री व्हीलर, 81,442 कामर्शियल व्हीलर, 3,57,788 पैसेंजर व्हीकल (PV), और 1,00,294 ट्रैक्टर शामिल हैं.
साल 2024 के दौरान देशभर में बिके वाहनों की बात की जाए तो FADA के मुताबिक साल 2024 में साल 2023 के मुकाबले में 21,79,386 वाहनों की ज्यादा बिक्री हुई है. विगत साल में देशभर में 2,61,07,679 वाहनों की बिक्री की गई है.
सर्वाधिक बिक्री गुजरात मेंः
जो साल 2023 के मुकाबले 9.11 प्रतिशत अधिक है. जिनमें 1,89,12,959 टू व्हीलर, 12,21,909 थ्री व्हीलर, 10,04856 कामर्शियल व्हीकल(CV), 40,73,843 पैसेंजर व्हीकल(PV) और 8,94,112 ट्रैक्टर शामिल हैं.
देशभर में साल 2023 के मुकाबले में साल 2024 के दौरान टू और थ्री व्हीलर की बिक्री में जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई है. बिक्री में गौर किया जाए तो इनमें सबसे अधिक 10.78 प्रतिशत की वृद्धि टू व्हीलर की बिक्री में दर्ज की गई है, इसके बाद 10.49 प्रतिशत की वृद्धि थ्री व्हीलर की बिक्री में देखने को मिली है. वाहनों की बिक्री के मामले में साल 2024 शानदार रहा.
गुजरात की बात करें तो दिसंबर 2024 में वाहनों की बिक्री साल 2023 के मुकाबले में 14.13 प्रतिशत की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. गुजरात में ही 1,50,035 वाहनों की बिक्री सिर्फ दिसंबर 2024 के दौरान ही देखने को मिली है. जिनमें सबसे अधिक 158.99 प्रतिशक की वृद्धि के साथ 22,144 ट्रैक्टर की बिक्री हुई है.