अगर आप भी Motorola Edge 50 Neo 5G खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ई-कॉमर्स साइट Flicpcart पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ई-कॉमर्स साइट पर इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं.
MOTOROLA EDGE 50 NEO PRICE AND OFFE:
MOTOROLA EDGE 50 NEO 5G का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 21,300 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर इसमें बैंक ऑफर की बात की जाए तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की अवस्था में आपको 1750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत 19499 रुपये हो जाएगी.
MOTOROLA EDGE 50 NEO SPECIFICATIONS:
मोटोरोला EDGE 50 NEO में 6.4 इंच की पोल्ड LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1200*2670 पिक्सल, 120 HZ रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइनेस मौजूद है. ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MEDIA TEK DIMEMNSITY 7300 प्रोसेसर से लैस है.
ये स्मार्टफोन ANDROID 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 4310 MAH की बैटरी दी गई है. इसके अलावा 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
EDGE 50 NEO के रियर में F/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 13 MP अल्ट्रा-वाइल्ड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में F/2.4 अपर्चर के साथ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाइ 154.1 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 171 ग्राम है. केनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VOLTE,वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह