Mahindra Thor के प्रति लोगों की दीवानगी देश में देखते ही बनती है और यह शानदार ऑफ-रोडिंग एसयूवी के रूप में मशहूर है। पिछले साल लॉन्च हुई नई 5-डोर Mahindra Thor Roxx को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया और इसकी जमकर बिक्री हुई।

अगर आप भी Mahindra Thor Roxx को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको वन टाइम पेमेंट करने की जरूरत नही है। इसे आप बैंक लोन के जरिए भी खरीद सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि आपको इस SUV पर कितना लोन मिल सकता है, कितनी EMI देनी होगी और इसकी ऑन रोड प्राइस क्या है।

Mahindra Thor Roxx : प्राइस

दिल्ली में Mahindra Thor Roxx के बेस वेरिएंट एमएक्स 1 रियर व्हील ड्राइव मॉडल की ऑन रोड कीमत 15,40,000 रूपए है। अगर आपके पास 2 लाख रूपए हैं तो इतना डाउन पेमेंट करके आप इसे घर ला सकते हैं। अगर आप 2 लाख डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बची राशि का आपको लोन लेना पड़ेगा।

इतनी देनी होगी EMI

15,40,000 के ऑन रोड प्राइस वाले Mahindra Thor Roxx के लिए अगर आप 2 लाख रूपए डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 13,40,000 का लोन लेना पड़ेगा। अगर इतनी राशि का बैंक लोन आपको 9 फीसदी की ब्याज दर पर 5 साल के लिए मिल जाता है तो लगभग हर महीने आपको 28,000 EMI देनी पड़ेगी।

हालांकि, बैंक आपका लोन कितना सैंक्शन करती है और इस पर कितना ब्याज दर लगेगा, यह काफी हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा-खासा आर्थिक बैकअप होना चाहिए।

फीचर्स

Thor Roxx फीचर्स के मामले में लाजवाब है और इसीलिए ग्राहकों के बीच इसकी काफी डिमांड है। इसमें 2.0 लीटर 4 सिलेंडर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन और 2 लीटर 4 सिलेंडर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है।

इसमें 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गिरयबॉक्स का विकल्प भी कंपनी द्वारा ऑफर किया जाता है। मार्केट में यह टेंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू Color Option में मौजूद है और यह 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ेंः-भारत में Skoda और Kia Sonet SUV कीमत में है एक सामान, जाने किस कार में आते है एडवांस फीचर्स