LPG सिलेंडर की कीमतों को हरमहीने की शुरुआत में कंपनियों की ओर से रिवाइज किया जाता है। हालांकि इस दौरान कभी-कभी बदलाव नहीं भी होता है। लेकिन हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी या दामों में कमी देखने को मिलती है। 1 मई 2025 को LPG सिलेंडर की कीमतों को एक बार फिर से रिवाइज किया गया।
इस दौरान घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत लगातार दूसरे महीने में घटाई गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में 17 रूपये की कटौती की गई है। अब कोलकाता में ये सिलेंडर 1851.50 रूपये में, मुंबई में 1699 रूपये में, चेन्नई में 1906.50 रूपये और दिल्ली में 1747.50 रूपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा। हालांकि घरेलू सिलेंडरों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
घरेलू LPG सिलेंडर में नहीं किया गया कोई बदलावः
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम पिछली बार 8 अप्रैल को कंपनी की ओर से बढ़ाए गए, इस दौरान घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी। तबसे लेकर अभी तक दामों को उसी जगह पर स्थिर कर दिया गया है.
आम लोगों को मिलेगा फायदाः
बता दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर का व्यवसाय इत्यादि में किया जाता है, इसके दाम कम होने पर इन जगहों पर खर्च घट सकता है। ऐसे में दुकानदारों को प्रत्यक्ष रूप से इसका फायदा मिलेगा। वहीं घरेलू सिलेंडर में दामों में बढ़ोत्तरी ना होने से आम लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः 1 मई से अपने ही पैसों को निकालने के लिए ATM को देना होगा चार्ज, जानें कितना होगा शुल्क