PM Kisan Samman Nidhi योजना की 19वीं किस्त बहुत जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बताया था कि PM Kisan Samman Nidhi योजना की अगली किश्त फरवरी 2025 के आखिरी सप्ताह तक किसानों के बैंक खाते में आ जाएगी। आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के दौरे पर रहेंगे और उसी दौरान इस योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना?

अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहली शर्त आपका किसान होना है। अगर आप किसान है , तब ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के अंतर्गत देश भर के करोड़ो किसान जुड़े हुए है और इस योजना का लाभ उठा रहें है।

इसी क्रम में इस बार इस योजना की 19वीं किश्त किसानों के लिए जारी की जाएगी। अगर आप भी इस योजना से जुड़े है और 19वीं किश्त का इंतज़ार कर रहें है, तो आपको यह जानना होगा कि क्या आपने इस योजना से जुड़े हुए सभी जरूरी काम करवा लिए है कि नहीं। आइये जानते है कि ऐसे कौन से काम है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहें है, ताकि आपकी 19वीं किश्त आपके खाते में आसानी से पहुँच जायें।

Pm Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: जरूर करवा लें यह काम

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसानों को e-KYC करवाना बहुत जरुरी है। e-KYC करवाना इसलिए जरूरी है, ताकि सही लाभार्थी को इस योजना का लाभ मिल सकें। आप e-KYC अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या फिर आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से कर सकते है।
  • इस किश्त का लाभ उठाने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना बहुत जरूरी है।
  • साथ ही अपने बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) ऑप्शन को भी ओपन करवा लेना चाहिए।

किश्त में कितने पैसे मिलते है?

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रुपए की राशि तीन आसान किश्तों में दी जाती है। किश्त का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किये जाते है।

कैसे चेक करें बेनिफिशयरी लिस्ट में अपना नाम?

सरकार हर बार PM Kisan Samman Nidhi योजना के लाभार्थी किसानों की एक लिस्ट जारी करती है। जिन किसानों की लिस्ट जारी की जाती है, उन्ही को इस योजना का लाभ मिलता है। लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। उसके बाद "Beneficiary Status" के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको "Get Data" को सेलेक्ट करना होगा। इस प्रकार आपको यह पता चल जायेगा कि इस योजना में आपका नाम है कि नहीं है।

अन्य सरकारी योजनाओं और साथ ही फाइनेंस से सम्बंधित सभी प्रकार की खबर के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- Alert: इस वेबसाइट में रजिस्टर करिये और घर ले जाइये भारत रत्न