पहचान के तौर पर सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट Aadhaar Card हर किसी के पास होता है लेकिन इसमें समय-समय पर लोगों को संशोधन की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपने Aadhaar Card को अपडेट करवाना चाह रहे हैं और कोई पैसा नहीं देना चाहते हैं तो आपके पास इस समय अच्छा मौका है।
इस तारीख तक है डेडलाइन
14 जून 2025 तक आधार से जुड़ा कोई भी अपडेशन बिल्कुल फ्री होने वाला है। इस तारीख के बाद आप अगर अपने आधार कार्ड में कोई भी अपडेशन करवाते हैं तो आपको पैसा देना ही होगा।
Free में आधार कार्ड अपडेशन करवाने के लिए आपको Aadhaar Centre पर जाना होगा। बता दें कि पिछले साल भी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में दी गई जानकारी को फ्री में अपडेट करवाने के लिए डेडलाइन जारी की थी। इसी तर्ज पर इस साल भी UIDAI ने फ्री में अपडेशन की डेडलाइन जारी की थी।
हर 10 साल पर करवाएं Aadhaar Card Update
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का कहना है कि सभी आधार कार्डधारकों को हर 10 साल पर अपना आइडेंडिटी और एड्रेस प्रूफ अपडेट करवाते रहना चाहिए। ऐसे में अगर आपको भी अपडेशन करवाए 10 साल से अधिक समय बीत चुका है तो इस समय बिना किसी शुल्क के आप अपने Aadhaar Card को अपडेट करवा सकते हैं।
ये स्टेप्स करें फॉलो
अगर आपको डेडलाइन के आधार पर अपने Aadhaar की डिटेल्स को अपडेट करवाना है तो कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले आपको ब्राउजर ओपेन करना होगा। यहां पर आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/%20 पर जाना होगा। इसके बाद लॉगिन करके Aadhaar Card Number को एंटर करें। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
ओटीपी डालने के बाद आप मौजूदा एड्रेस और आइडेंडिटी प्रूफ को भी चेक कर सकते हैं। अगर वह अपडेट नहीं है तो इसे आप अपडेट करवा सकते हैं। आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिस डॉक्यूमेंट को अपडेट करना होगा, उसे अपलोड कर दें। इसके बाद बदली गई जानकारी को रिव्यू करके सब्मिट कर दें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा, जिससे आप अपने Updation को ट्रैक कर सकते हैं।
इसके लिए जाना होगा आधार सेंटर
अगर आपको अपनी फोटो या बायोमेट्रिक्स से जुड़ी जानकारी अपडेट करवानी है तो आपको Aadhaar Card Centre पर जाना होगा। यहां पर 14 जून 2025 तक आप बिल्कुल फ्री में आधार में अपडेशन करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-336 डेज रिचार्ज प्लान में Jio Vs Airtel में किसका प्लान है किफायती, मिनटों में जानें