भारत पूरी दुनिया में Mobile Manufacturing का हब बनकर तेजी से उभर रहा है, ऐसे में अब जल्द ही Made in India Mobile Operating System भी बनकर तैयार होने वाला है। इसके लिए केंद्रीय आईटी मंत्री ने देश की दिग्गज IT Companies को बड़ा ऑफर दिया है।
Made in India Mobile Operating System: लीडर बनने की कोशिश
भारत में मोबाइल क्रांति आने के साथ ही अब सरकार की कोशिश Operating System के जरिए इस सेक्टर में भी लीडर बनने की है। इस समय दुनिया की दिग्गज मोबाइल कंपनियों ने बड़े पैमाने पर अपनी Manufacturing Units स्थापित की हैं और Made in India मोबाइल फोन्स पूरी दुनिया में बिक रही हैं।
हालांकि, अभी तक भारत के पास Operating System मौजूद नहीं है, अब इसको लेकर भी सरकार ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों को दिया चैलेंज
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Operating System को लेकर देश की TCS, Infosys और Wipro जैसी दिग्गज टेक कंपनियों को चैलेंज दिया है। IT Minister ने कहा कि टेक कंपनियां Operating System बनाने पर काम करें, सरकार उनकी पूरी तरह से मदद करेगी।
कहा कि अब समय आ गया है कि देश के पास Made in India Mobile Operating System मौजूद हो। इससे Mobile Manufacturing के साथ ही अब भारत अब Made in India Mobile Operating System के जरिए Operating System में भी लीड करने की तैयारी कर रहा है।
लॉन्च होने वाला है भारत का पहला AI Chip
Operating System की पहल से पहले ही भारत Artificial Intelligence को लेकर भी बड़ा कदम उठा चुका है और जल्द ही Made in India AI Chip भी आने वाला है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच यूनिट स्थापित की जा रही हैं और उम्मीद है कि इस साल देश को पहला Made in India Chip मिल जाएगा।
इसके साथ ही AI Portal भी लॉन्च करने की तैयारी है, जो रिसर्च, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियों के लिए उपलब्ध होगा। इससे GPU और Artificial Intelligence काम के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए पावरफुल कंप्यूटिंग संसाधनों तक उनकी आसान पहुंच हो सके।
यह भी पढ़ेंः-5-Star Safety Rating Cars : 6 से 10 लाख के बजट में बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ये कारें